BAO को मारकर नदी के किनारे दफन किया लाश ।

 

अगवा कृषि अधिकारी की हत्या:7 दिनों से गायब मसौढ़ी के BAO को नहीं ढूंढ़ सकी पुलिस, दफ्तर से 15 KM दूर नदी किनारे मिली डेड बॉडी

  
पटना के चांदमारी रोड में रहते थे मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार।

✓परिवारवालों को गौरीचक निवासी डीलर के बेटे पर      शक

✓आरोप लगाया कि उसी ने 18 जनवरी को हत्या कर       दी थी

इस 18 जनवरी से गायब मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी (BAO) अजय कुमार का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। अपहर्ताओं ने हत्या कर उनका शव गौरीचक थाना के साहेब नगर में मोरहर नदी के किनारे फेंक दिया था। शव बरामद होने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ पटना के वरीय पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे। शव को पटना के कंकड़बाग थाने भेजा गया है। अजय कुमार कंकड़बाग के ही रहने वाले थे। वे पिछले सोमवार को ही पटना से अपने कार्यालय जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन न तो मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचे, न ही शाम तक लौट कर वापस पटना आए। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक उनके परिजन मोबाइल पर कॉल करते रहे लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। 19 जनवरी की सुबह 9 बजे के बाद से उनका मोबाइल भी ऑफ हो गया था।
Join on instagram
अजय कुमार का परिवार कंकड़बाग के दक्षिणी चांदमारी रोड स्थित बुद्धनगर, रोड नंबर-2 के एक मकान में सेकेंड फ्लोर पर रहता है। बेटी स्नेहलता बेंगलुरु में पढ़ाई करती है, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से यहीं है। बेटा अभिषेक B.Tech कर चुका है। परिवार मूल रूप से बड़हिया का रहने वाला है। परिवारवालों को गोलू नाम के शख्स पर शक है। गोलू पटना के ही गौरीचक निवासी खाद डीलर का बेटा है। उसका अजय कुमार के घर आना-जाना था। वह उनसे काफी रुपए ठग चुका है। गोलू फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।

इस मामले में कंकड़बाग थाने में अपहरण का केस दर्ज किया गया था, लेकिन इस केस की जांच मसौढ़ी थाने की पुलिस भी कर रही थी। पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को अजय कुमार के मोबाइल का टावर लोकेशन खंगाला गया तो सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर आखिरी लोकेशन मसौढ़ी ही मिला। इसका मतलब साफ है कि सुबह 7 बजे घर से निकलने के बाद वे अपनी ड्यूटी के लिए मसौढ़ी गए थे। बाद में न तो वे वापस लौटे और न ही किसी का कॉल रिसीव किया। इस कारण अपहरण की धाराओं में FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।

पोस्ट अच्छी लगी तो हमे अपनी टिप्पणी जरूर दे ।
🙏🏻धन्यवाद 🙏🏻

Post a Comment

1 Comments