अचानक बीच सड़क पर दिखाई पड़ा विशाल अजगर, देखकर कांप जाएंगे आप, कमजोर दिल वाले इसे ना देखे।

 Ajgar Viral Video:रोड क्रॉस कर रहे अजगर का वीडियो(Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे काप जाएंगे। हालांकि जिस गति से अजगर रोड क्रॉस कर रहा था, उसे देख वहां मौजूद लोगों का हवा टाइट हो गया।

Snakes Viral Video

Snakes Viral Video: इतने बड़े शहर मे कब क्या हो जाए, कुछ कहां नही जा सकता है। अक्सर आपने अपने जीवन मे अजगर को टीवी सीरियल पर या फिर मूवी में देखा होगा। लेकिन इस बार कुछ अनोखा होते दिखाई दे रहा हैं, इस बार एक ऐसा वीडियो (Trending Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें यह देखने को मिल रहा है, कि एक विशालकाय वाला अजगर बीच सड़क पर अचानक से आ जाता है। और वह धीरे-धीरे रेंगते हुए सड़क को पार करता हैं। जिसे देख वहां मौजूद सारे लोगो के जान हलक मे आ जाते हैं। हांलाकि इस वीडियो(Today Viral Video) मे यह दिखाई दे रहा हैं, कि सांप वहां मौजूद किसी व्यक्ति को कोई प्रकार का हानि नही पहुंचता हैं। वह सीधे जंगल कि ओर चला जाता है।

अक्सर सांप के नाम सुनते ही लोगों के हक्के-बक्के गुल हो जाते है, लेकिन सोचिए अगर वह सांप कोई अजगर हो और वह आपके सामने से रोड क्रॉस कर रहा हो, तो आपका क्या हश्र होगा। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है, कि अजगर जब रोड क्रॉस कर रहा था तब जितनी भी गाड़ियां वहां से गुजर रही थीं, वे सारे अपने जगह पर रूक जाती है। और कुछ लोग तो अपने गाड़ियों से उतर कर उसकी वीडियो भी बनाने लगते हैं। 


Heart failure View: इस वीडियो को देख कर आपके भी होश उड़ गए होंगे। लेकिन इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा हैं। इस पोस्ट के लिखे जाने तक लाखों लोगों ने इसे देखा है, और 23000 से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है, जबकि 500 से ज्यादा लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रया भी दी है, सब कि प्रतिक्रिया एक जैसी ही हैं, सब ने हर हर महादेव का नारा लगाया हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kttttr8833 ID से किया गया हैं ।


Post a Comment

0 Comments