Forest Department Recruitment 2024: वन विभाग कि ओर से ड्राइवर के पदों पर नौकरियां आई है। अगर आपकी उम्र भी 18 से 40 के बीच है, और आपके पास भी हल्की या भाड़ी वाहन चलाने का लाइसेंस है तो आप भी वन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट www.cgforest.com पर जाकर आपना आवेदन दे सकते है।
अगर आपने भी 8वीं तक पढ़ाई की है और आपके पास वाहन चालक का लाईसेंस है, और आप कर रहे है कोई सरकारी नौकरी का इंतजार, तो ये खबर है खास आपके लिए। आपको बता कि छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 144 अलग-अलग कई ड्राइवर के पदों पर भर्तीयां निकाली है, जिसके अनुसार उन्हें वनमण्डलों में हल्की वाहन तथा भारी वाहन कि जरुरत है, जिसपर वो सिधि भर्ती लेंगे। इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन छत्तीसगढ़ वन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट www.cgforest.com पर दे सकते है। इस आवेदन कि अंतिम तिथि 01 जुलाई है।
साथ ही आपको बताते चले कि, छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कुल पदों कि संख्या 144 है जिसमें, वनमण्डलों में भाड़ी वाहन चालक जैसे ट्रक या ट्रेक्टर के 77 पदों पर भर्तियां ली जाएंगी, तथा हल्की वाहन चालक जैसे कार या जीप के 67 पदों पर भर्तियां होंगी।
Forest Department Recruitment: क्या होगी आयु सीमा ?
इच्छुक युवाओं कि उम्र वाहन चालक पद आवेदन के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होनी चाहीए।
Forest Department Recruitment: भारी वाहन चालक कि क्या होनी चाहिए योग्यता?
- किसी भी स्कूल से 8वीं उत्तीर्ण हो।
- भारी मोटर चलाने का वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है।
- कम से कम भारी वाहन चलाने का 2 वर्ष का अनुभव हो।
Forest Department Recruitment: हल्की वाहन चालक कि क्या होनी चाहिए योग्यता ?
- किसी स्कूल से 8वीं उत्तीर्ण हो।
- हल्के वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है।
- हल्के वाहन चलाने का 2 वर्ष का अनुभव हो।
Forest Department Recruitment: क्या होगी चयन कि प्रक्रिया ?
- सबसे पहले दिए गए आवेदनों कि जांच कि जाएगी।
- क्वाइलीफिकेशन के आधार पर सूची तैयार कि जाएगाी ।
- सुची के आधार पर अभ्यार्थी को चालन का टेस्ट देने हेडक्वाटर जाना होगा, जिसकी तिथि की सुचना विभाग के वेबसाइट पर दी जाएगी।
- जिसके बाद प्राप्त अंक के आधार पर अभ्यार्थियों का मेरीट लिस्ट तैयार किया जाएगा।
Forest Department Recruitment: पैदल चालन परीक्षा भी लिया जाएगा
मेरिट लिस्ट आने के बाद अभ्यार्थी का पैदल चालन परीक्षा भी लिया जाएगा। जिसमें पुरुष को 02 घंटो में 15 कि.मी. तथा महिलाओं को 02 घंटो में 08 कि.मी. की दूरी तय करनी होगी।
ऐसे ही तमाम जॉब से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट जनहित दर्पण से।
0 Comments