लोक सभा चुनाव के नतीजे को आए चंद दिन ही हुए थे। कि बिहार को हिला कर रख देने वाला वीडियो पटना जंक्शन से वायरल हो रहा हैं। जहां काफी अधिक संख्या मे लोग जंक्शन के बाहर सोते हुए नजर आए हैं। हालांकि जनहित दर्पण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं।
Patna Junction Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। क्योंकि यहां हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है जो कि लोगो के बीच में चर्चा का विषय बन जाता है। और इन चीजो को लोग कई ऐसे कड़ी से जोड़ना शुरू कर देते जिसका तथ्य से कोइ भी वासता नही होता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पे आग की तरह फैलता जा रहा हैं, जो कि पटना जंक्शन का है। इस वीडियो मे हजारों की संख्या मे लोग पटना जंक्शन के बाहर सोते नजर आ रहे है। जो कि कहीं न कहीं भारतीयें रेलवे की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर देता है।
People Spending Night Outside the Junction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के पहल के हिसाब से, ऐसे वीडियो का सोशल मीडिया पे वायरल हो जाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इस से लोगो के मन में सरकार के प्रति गलत भावना बनने लगता है। और लोगोे के बीच आक्रोश जैसा माहौल भी पैदा होने लगता हैं। आईए देखते है पूरे वीडियो को।
An Embarrasing Video: इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें खुले के खुले रह गई होगी, कि किस प्रकार हमारे अपने ही लोग रात गुजारने के लिए जंक्शन के बाहर बिना किसी व्यवस्थ के सोते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को Ranjit K Singh नामक व्यक्ति के द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के बारे मे लिखे जाने तक ना केवल 12 मिलियन लोगो ने इसे देखा है, बल्कि एक लाख से ज्यादा लोगो ने इसे पसंद भी किया और आठ सौ से ज्यादा लोगो ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। किसी ने विश्वगुरु बनने कि बात का उदहारण दिया हैं, तो किसी ने जाति के नाम पे। वोट का।
ऐसे ही तमाम देश और दुनिया के वायरल न्यूज की ख़बरे हिन्दी मे पढ़ने के लिए जुडें रहिए जनहित दर्पण के साथ।
0 Comments