नीट विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होने कहा कि दोषी पाए जाने पर एनटीए के किसी भी अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा, स्ट्रिक्ट एक्शन होगा। एनटीए के शुध संचालन के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई जाएगी।
NEET विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री..!
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आज के प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि सरकार एक हाई लेवल कमेटी बनाने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी बच्चों को यकीन दिलाता हूं कि सरकार छात्रों के हित में ही काम करेगी, उनके साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा दोषियों पर होगी कड़ी कारवाई.!
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट परिक्षा के संबंध में वो लगातार बिहार सरकार के संपर्क में है और पटना से हमारे पास जानकारियां भी पहुंच रही है । पटना पुलीस जांच में लगातार लगी हुई है, उनके डिटेल रिपोर्ट बनते ही हम एक्शन लेंगे।
#WATCH | Delhi | Union Education Minister Dharmendra Pradhan says, "In the context of the NEET exam, we are in touch with Bihar government. We are receiving some information from Patna. Patna Police are investigating and a detailed report will be submitted by them. Following… pic.twitter.com/cNVToDaXnZ
— ANI (@ANI) June 20, 2024
हाई लेवल कमेटी बनेगी- शिक्षा मंत्री.!
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सरकार एक हाई लेवल कमेटी बना रही है, वो एनटीए कि स्ट्रकचर, वर्क, एग्जाम प्रोसेस, ट्रांसपैरेंसी, और डेटा प्रोटेक्शन को और बेहतर बनाने में मदद करेगी। उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी है, उन पर ये पेपर लीक का असर नहीं होने दूंगा, ये वादा है।
#WATCH | On NEET & UGC-NET issue, Union Education Minister Dharmendra Pradhan says, "By taking responsibility, we have to rectify the system." pic.twitter.com/zmvScQF5OI
— ANI (@ANI) June 20, 2024
यूजीसी नेट परीक्षा पर भी बोले शिक्षा मंत्री .!
यूजीसी नेट के मामलों में बात करते हुए शिक्षा मंत्री बोले कि हमें जिम्मेदारी लेते हुए व्यवस्था को सुधारना होगा। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि नट का क्वेशन पेपर डार्क नेट पर लीक हो गया है वैसे ही मैने परीक्षा रद्द कर दी।
0 Comments