NMDC Apprentice Job 2024: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड के तरफ से अप्रेंटिस की भर्तियां निकाली गई है। इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से कर सकते है।
सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ऐसे युवा जो कब से अपने लिए एक सरकारी नौकरी की तलाश में थे, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड यानी NMDC ने उन्हीं लोगों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीधा इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इस आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन NAPS के वेबसाइट
www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर कर सकते है।
आपको बता दें कि इस वैकेंसी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 14 जून 2024 को ही जारी कर दिया गया था। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए। एनएमडीसी लिमिटेड की इस वैकेंसी में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेकनीशियन (DIPLOMA) अप्रेंटिस के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 1 जुलाई 2024 से किया जाएगा।
HOW to apply in NMDC Apprentice: कैसे करें अप्लाई ?
इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले NAPS के वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाए ।
- वेबसाइट खुलने के बाद APPRENTICEDHIP MELA पर क्लिक करें।
- अपना अप्लिकेशन स्लेक्ट करें, और मांगी गई सारी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अपना आईडी पासवार्ड के माध्यम से अप्लिकेशन को पुरा करें।
- अंत में अपना आवेदन प्रिंट करना ना भुलें।
NMDC Apprentice Recruitment Interview Place: कब और कहां होगा इंटरव्यू?
इस आवेदन को करने वाले उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के लिए प्रशिक्षण संस्थान जाना होगा। जिसका पता है- बीआईओएम, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, किरंदुल परिसर, जिला- दंतेवाडा (पिन-494556)। इंटरव्यू का समय है- सुबह 9 बजे से शाम के 5:30 बजे तक।
NMDC Apprentice Recruitment Interview Time: किसका इंटरव्यू कब ?
आपको बता दें कि ट्रेड अपरेंटिस जिसकी कुल पद 147 है, उसका इंटरव्यू 1 जुलाई से 6 जुलाई होगी। स्नातक अपरेंटिस जिसकी कुल पद 40 है, उसका इंटरव्यू 7 जुलाई से 8 जुलाई तक होगी। टेकनीशियन अपरेंटिस जिसकी कुल पद की संख्या 10 है, उसका इंटरव्यू 9 जुलाई को होगी।
NMDC Apprentice Recruitment Qualification:क्या होनी चाहिए योग्यता ?
ITI अप्रेंटिस के लिए NCVT या राज्य वयावसायिक प्रशिक्षण परिषद एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से ITI TRADE QUALIFICATION CERTIFICATE होना अनिवार्य है। वही ग्रेजुएट अप्रेंटिशिप के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग या टेकनोलोजी में डिग्री सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके अलावा टेकनिशनयन डिपलोमा सर्टिफिकेट के लिए अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जिप्लोमा सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
NMDC Apprentice Recruitment Conditions: क्या है शर्तें ?
इस पद के लिए आवेदन करने का मन बना रहे है तो इन शर्तों का रखें ख्याल- Engineering Graduate/Diploma/Business Certificate Holder, जिन्होंने एक साल या इससे अधिक समय के लिए ट्रेनिंग या नौकरी की है, वह सभी इस वैकेंसी के लिए योग्य नहीं है।
यह भी पढ़ें- जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300 पदों के लिए आई वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई.!
ऐसे ही और खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे जनहित दर्पण से।
0 Comments