Viral Video: दिल्ली में मौसम का कहर पानी के लिए आपस में भिड़े लोग । सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो। इसी लिए कहा जाता हैं जल ही जीवन है।

 सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहती है लेकिन आज का वीडियो कुछ खास है। जिसने दिल्ली सरकार की पोल खोल कर रख दी है। आखिर क्या हुआ ऐसा जिसके कारण आपस मे भिरे लोग।


मुख्य बातेंः-

  • पानी के लिए हाहाकार, आपस मे भिरे लोग
  • खुल गई दिल्ली सरकार की पोल
  • सोशल मिडिया पे वायरल हुआ वीडियो

Delhi Water Crises Video: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी की पोल खुलते रहती है। चाहे वह आम इंसान हो या फिर सरकार ही क्यों न हो। इस प्लेटफाॅर्म पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहती है जो कि उनके किये कराय कि पोल खोल कर रख देती है। आज भी एक ऐसा ही वीडियो दिल्ली के विवेकानंद कैप से वायरल हुआ है जो कि सोशल मीडिया पे तेजी से फैलता जा रहा है। जहां अचानक से पानी के लिए हाहाकार मच गया, और मौजूद लोग आपस मे लड़ कर मर मिटने को तैयार हो गये। आप सोच जरूर रहे होगें कि मैने ऐसा क्यों लिखा है। तो जानिए पूरा मामला। तो दिल्ली के एक इलाके मे पानी कि इतनी किल्लत हो गई कि लोग पानी की टैंक को वहां पहुंचते देख, आपस मे ही भीर गये। जो कि सरकार कि पोल खोल कर रख दी।
गर्मी हो और पानी न मिले तो झगड़े तो होगें ही! क्योंकि कहा जाता है कि जल ही जीवन है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जहां पानी के किल्लत से जुझ रहे लोग अपने जान के परवाह किये बिना पानी से भरें टैक को देख उस पर चढ़ गये मानो ऐसा हुआ हो कि लोगो ने सोने की खजाने देख लिया हो। और टैंक से पानी भरने लगे, कोई पाईप से तो कोई बाल्टी से, किसी को यह भी खबर नही था कि अगर वह उस टैंक मे गिर जाए तो उनकी जान भी जा सकती थी। आप भी इस वीडियो को देख कर दातें तले अंगुली चबाते रह जाएंगे। देखे इस खतरनाक वीडियो को।
अगर आप भी दिल्ली के है, और आप ने भी इस वीडियो को देख लिया होगा तो आपके भी रौमांते खड़े हो गये होगे। कि कैसे लोग विपत्ति आने पर एक दूसरे को पीछे छोड़ खुद के बारे में सोचने लगते है। इस वीडियो को Manish kashyap जो कि Son of bihar के नाम से जाने जाते है उनके ऑफिशल अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो का एक मिलियण से ज्यादा लोगो ने देख चूका है , और कई ने तो अपनी इस पर टिप्पणी भी दिया है। ऐसे तमाम वायरल खबर को पढ़ने के लिए हमारे पैज को फाॅलो करें।

Post a Comment

3 Comments