DELHI AIRPORT: दिल्ली एयरपोर्ट को कुछ दिन पहले फर्जी धमकी मिली थी, कि बम से धमाका किया जाएगा। जिस इ-मेल से धमकी मिली उसके छान-बिन के बाद एक नाबालिग लड़का पकड़ा गया। प्राप्त इ-मेल में विमान में बम होने कि खबर दी गई थी।
पटना हवाई अड्डे कि तरह ही रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट को भी एक इ-मेल मिला जिसके जिसमें जानकारी दी गई थी कि दुबई जा रही विमान में बम है। जिसके बाद सभी पुलिस कर्मी सतर्क हो गए और एयरपोर्ट के साथ उस वायुयान कि जांच चलने लगी। जब एयरपोर्ट या वायुयान में कुछ भी ना मिला तो फिर उस इ-मेल भेजने वाले कि तलाश कि गई जिसके बाद दिल्ली पुलिस के हाथ एक नाबालिग लगा। 13 वर्षिय नाबालिग लड़के ने बताया कि यह झूठी खबर उसने ही दी थी।
DELHI AIRPORT BOMB THREAT: क्यों भेजा नाबालिग ने इ-मेल.?
पुलिस (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बताया कि लड़के ने कुछ दिन पहले फोन के माध्यम से किशोर से जुड़ी खबर से प्रभावित होकर मजाक में इ-मेल भेजा था। रंगनानी ने बताया कि पिछली घटना सोमवार यानी 18 जून को हुई थी जिसमें भी विमान में बम का दावा किया गया था।
DELHI AIRPORT BOMB THREAT: क्या था उस वक्त का माहौल.?
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच शुरु कर दी गई और यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश, प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रिओं का पालन किया गया था, साथ ही एयरपोर्ट को हाई-अलर्ट पर रखा गया था। हालाकि खबर झुठी पाई गयी।
DELHI AIRPORT BOMB THREAT: जांच के बाद क्या पता चला.?
पुलिस ने बताया कि इ-मेल प्राप्त होने के तुरंत बाद ही वह इ-मेल आईडी को डिलीट कर दिया गया। जांच के बाद पता चला कि इ-मेल पिथौरागढ़ से भेजा गया था। लड़के को फर्जी इ-मेल भेजने के आरोप में गिरफतार कर लिया गया। साथ ही उसके फोन के भी जब्त कर लिया गया। हालाकि जांच के बाद लड़के को छोड़ दिया गया ।
0 Comments