Delhi Water Problem: दिल्ली में पानी संकट पर भाजपा नेता ने फिर दिखाया केजरीवाल का वीडियो, जाने क्या है पुरा माजरा..!

 Delhi Water Problem: दिल्ली में अत्यधिक गर्मी के वजह से फिर से पानी के लिए व्याकुल हो रहे लोगों को भाजपा नेता ने आरोप-प्रत्यारोप में केजरीवाल का पुराना वीडियो दिखाया। इस वीडियो में केजरीवाल पानी कि संकट के पिछे का राज बताते नजर आ रहे है।

दिल्ली में अत्यधिक गर्मी से तो लोग जुझ ही रहे थे, लेकिन अब दिल्ली के लोगों को पानी की भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पानी के अत्यधिक किल्लत को देखते हुए भाजपा नेता वगैर इसके सामाधान निकालने के बाकी सब करते नजर आ रहे आ रहे हैं। इसी बीच भाजपा और कांग्रेस नेता एक मुंह-जुबानी भी करते नजर आ रहे हैं।

  आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त और भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक ही पुरानी वीडीयो को ट्वीट/एक्स करते हुए अपनी-अपनी बाते कही है।


Delhi CM's Viral Video: क्या कहा है केजरीवाल ने वीडियो में.?
दरअसल वायरल हो रही हो रही वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, दिल्ली में हर दिन पानी 840 मिलियन गैलन का पानी उत्पादन होती है, और दिल्ली में लगभग 1.5 करोड़ आबादी है। प्रतिदिन प्रति व्यक्ति के लिए 220 लीटर पानी का उत्पादन हो रहा है। जबकी जर्मनी और इंग्लैंड की बात कि जाए तो प्रति व्यक्ति 150 लीटर पानी की ही उत्पादन कि जाती है। लेकिन 220 लीटर पानी की उत्पादन होने के बाद भी दिल्ली में पानी कि किल्लत क्यों है। केजरीवाल के वायरल वीडियो के अनुसार उन्होंने आरटीआई से इस बारे में पुछा तो बताया गया की पानी लीक हो रही है, लेकिन इसके अनुसार तो अगले 3 दिनों में पुरी दिल्ली में बाढ़ आ जाना चाहिए लेकिन किसी रोड पर पानी देखने को भी नहीं मिल रही... केजरीवाल का दुसरा प्रश्न था, फिर जवाब आता है कि, अंदर से लीक है। केजरीवाल इस पर कहते है कि फिर तो भूंजल स्तर में वृधी आनी चाहिए लेकिन वहाँ भी ऐसा देखा नहीं जा रहा हैं। केजरीवाल आगे कहते है की जांच के बाद पता चला कि दिल्ली में 1500 टैंकर माफिया कंपनी काम कर रही है। यह 1000 करोड़ का बिजनेस है। ये 1500 कंपनियां किसकी है, जबतक देश की राजनीति साफ नहीं की जाएगी आपके घर में पानी नहीं आएगी।

Kejriwal Viral Video: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने क्या कहां ?
भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल का वीडियो शेयर करते हुए कहां कि, केजरीवाल खुद बता रहे है कि दिल्ली में पानी कि कोई कमी नहीं है। 1000 करोड़ का टैंकर माफिया है। आज ये पैसा किसके जेबो में जा रहा है। आगे लिखते है कि क्यों है दिल्ली प्यासी. 

Kejriwal Viral Video: कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने क्या कहां ?
कांग्रेस के नेता अभिषेक दत्त ने भी यह वीडियो शेयर किया है, और साथ में उन्होने लिखा है कि, अरविंद केजरीवाल जी सब परेशान है पानी, बिजली और बहानों से। आगे लिखते है कि आज स्वर्गीय शीला दिक्षीत जी की याद सबको आती है।

Post a Comment

0 Comments