Film HAMARE BAARAH Releasing: इस्लाम और कुरान के वजह से लम्बे समय से विवादों के घेरे में फसी फिल्म को अब बॉम्बे हाई कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। 21 जून को सिनेमा घरों में आने को तैयार है फिल्म।
लम्बे समय से कुरान और इस्लाम को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में फसी फिल्म "हमारे बारह" को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज रिलिज होने को मंजूरी दे दी है। अब यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होने को तैयार है। हमारे बारह फिल्म कि रिलिज डेट की बात करें तो यह फिल्म 21 जून को सिनेमा घरों में लगेगी।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म हमारे बारह को आज इसी शर्त पर मंजूरी दी है कि वो अपने फिल्म से सारी आपत्ती जनक चीजें (सीन) निकाल दे। फिल्म "हमारे बारह" के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने इसपर हामी भड़ी और जिन दो सीन को गलत बताई जा रही है, उन दोनो सीन को डीलीट करने का वादा भी किया। साथ ही फिल्म में दो जगह 12-12 सेकेंड के डिस्क्लेमर दिखाने का वादा भी किया है।
FILM HMARE BAARAH: क्यों थी विवादों में यह फिल्म ?
फिल्म "हमारे बारह" लम्बे समय से विवादों के घेरो में थी। इस फिल्म पर यह आरोप था कि यह फिल्म इस्लाम कॉम को गलत तरीके से पेश कर रहा था। आपको बता दूं कि यह फिल्म पर इसके अलावा एक और आरोप था, कि कुरान की बातों को गलत मिनिंग निकाल कर से पेश करने की कोशिश कि जा रही थी। जिसके कारण लंबे समय से चल रहे सुनवाई के बाद आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने आजादी दी है।
FILM HMARE BAARAH: फिल्म चेकर्स को देने होंगे 5 लाख रुपए.!
आपको बता दूं कि कोर्ट से फिल्म चेकर्स का दावा था कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे हटाया जाए। जिसके खारिज होने के बाद अब फिल्म मेकर्स को देने होंगे 5 लाख रुपए। ये पैसे चैरिटी को दान में दे दी जाएगी।
FILM HMARE BAARAH: दुबारा होगा सर्टिफिकेशन .!
इस सुनवाई के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के ओर से इस फिल्म का दुबारा सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा ।
ऐसे ही नई खबरों को पढ़ने के लिए, जुड़े रहे हमारे जनहित दर्पण के साथ..!
0 Comments