Ordnance Factory Job: ITI पास अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन सैलरी वाली नौकरी, आज ही करना चाहिए अप्लाई..!

 Sarkari Naukri Ordnance Factory 2024: ऑर्डिनेस फैक्ट्री में नौकरी के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए बेहतरीन मौका है। ऑर्डिनेस फैक्ट्री भंडारा ने डेंजर बिल्डिंग वर्कर (DBW) के विभिन्न 158 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कि है, जिसमें उन्होंने ITI अभ्यर्थियों कि मांग कि है। इसे अप्लाई करने के लिए अभ्यार्थी को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है।


Ordnance Factory Job: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे ITI पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है ये खबर। ऑर्डिनेस फैक्ट्री ने ITI पास अभ्यर्थियों के लिए 158 अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर जाकर दें सकते है। जो भी अभ्यर्थी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें 15 जुलाई तक या उससे पहले अप्लाई करना होगा।

Ordnance Factory Job: क्या होनी चाहीए उम्र ?

जो भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी है उन्हें ये ध्यान रखना होगा कि इस आवेदन को भरने के लिए, उम्मीदवारों कि आयु सिमा 18 से 35 के बिच रखी गई है।


ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा में डेंजर बिल्डिंग वर्कर(DBW) के पदों पर भर्तियां की जाएगी;

A - 58 SEAT

B- 100 SEAT

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी पाने कि क्या होनी चाहिए योग्यता ?

(A - 58 SEAT)- AOCP ट्रेड के NCTVT (NCVT) द्वारा जारी NAC/NTC सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार, जो पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड या म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड (MIL) से ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में ग्यान रखते हो, तथा जिनके पास अनुभव है, वे ही ये आवेदन दे सकते है।

(B- 100 SEAT)- AOCP ट्रेड के NCTVT (NCVT) द्वारा जारी NAC/NTC सर्टिफिकेट रखने वाले अभ्यर्थी, जिन्होंने पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड या म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड (MIL) से AOCP ट्रेड में अप्रेंटिसशिप पूरी की हो साथ ही उनके पास अनुभव हो, वे इस तालिका में अप्लाई कर सकते हैं.


ऑर्डनेंस फैक्ट्री में चयन होने के पश्चात क्या होगी सैलरी ?

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जिस किसी भी अभ्यर्थी का चयन होगा, उनकी  सैलरी  19900+DA होगा ।


Post a Comment

0 Comments