PNB Announced to Closing Bank Account: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाता धारकों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार जो भी पी.एन.बी. के खातो में पिछले तीन सालो में लेन देन न हुई हो वह बंद कर दी जाएगी।
पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारकों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाता धारकों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिस नोटिफिकेशन के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक उन सारी खातो को बंद कर देगी जिसकी ट्रांजेक्शन पिछले तीन महीने से नहीं हुई हो एवं जिसका अकाउंट बैलेंस भी जीरो हो।
यह सूचना पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जून को ही अपने खाता धारकों को अपने ऑफिशियल वेबसाइट व ट्वीटर/एक्स के माध्यम से जानकारी दी है।
PNB Announced to Closing Bank Account: कैसे बंद होने से बचाए अपना खाता.?
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि सभी ग्राहको को 30 जून तक समय दिया गया है। अगर आपके खाते में एक भी रुपया नहीं है तो उसमें कुछ पैसे डाल दें, और अगर आपके अकाउंट में पैसे है और आप पिछले तीन सालो से कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो प्लीज कुछ पैसे निकाले और डालें। अन्यथा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आपका भी अकाउंट बंद हो सकता है।
PNB Announced to Closing Bank Account: पी.एन.बी. ने क्या कहां.?
सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि कई खातों में पिछले तीन साल से किसी भी प्रकार का कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं किया गाया है साथ अकाउंट का बैलेंस भी जीरो है तो ऐसे अकाउंट का दुरुपयोग ना हो इसके लिए, हमने इस तरह के सारे अकाउंट बंद करने का फैसला लिया है।
महत्वपूर्ण सूचना!📢📢#announcement #PNB #Saving #Digital #Banking #account #alert #notice pic.twitter.com/RUb6d8BOHX
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 16, 2024
0 Comments