UGC NET Exam 2024 Cancelled: शिक्षा मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, यूजीसी नेट की परीक्षा जो 2024 के जून महीने के 18 तारीख को हुई थी। उसे अब रद्द कर दिया गया है।
जिन विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट का परिक्षा इस जून देकर आकर आएं है, उनके लिए बड़ी और काम की खबर है। दरअसल राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 18 जून 2024 को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा को रद्द कर दी है। साथ ही आपको बता दें कि एग्जाम में पाई गई गड़बड़ी के मद्देनजर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले के जांच के लिए सी.बी.आई. को सौंपा हैं।
UGC NET Exam 2024 Cancelled: क्या दोबारा होगी परीक्षा ?
आपको बता दें कि कल यानी 19 जून 2024 को युजीसी को परीक्षा के संबंध में होम मिनिस्ट्री एस.सी.सी.एस के द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कुछ क्लू मिले थे, जिससे उसी वक्त पता चल गया था, कि नेट कि एग्जाम में गड़बड़ी हुई है। इसी के बाद शिक्षा मंत्रालय ने नेट की हुई इस परीक्षा को रद्द कर दिया। अब दुबारा एक नए सिरे से होगी परीक्षा।
UGC NET Exam 2024 Cancelled: इग्जाम रद्द होने की जानकारी ट्वीट/एक्स के माध्यम से दी गई...
Government is committed to ensure the sanctity of examinations and protect the interest of students.
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) June 19, 2024
Ministry of Education has decided that the UGC-NET June 2024 Examination be cancelled on the basis of inputs from Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) under the Ministry…
इस बार जून 18, को होने वाली परीक्षा में छात्रों की कुल संख्या 11,21,225 थी। वही आपको बता दें कि देशभर के 317 शहरों के लगभग 1205 सेंटरों के माध्यम से यह परीक्षा हो पाई थी।
UGC NET Exam 2024 Cancelled: क्या बनते है नेट क्वालिफाइ करने के बाद
आपको बता दें कि नेट का एग्जाम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के द्वारा ली जाती है। जिसे क्वालिफाइ/पास करने के बाद भारत के किसी भी विश्वविद्यालय व कॉलेज में पीएचडी के लिए यानी जुनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए नामंकन ले सकते है। जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए अप्लाई कर सकते है।
UGC NET Exam:: कितने चरण में होती है ये एग्जाम ?
यूजीसी नेट कि परिक्षा दो चरणों में समपन्न होती है। पहली चरण में टिचींग एप्टीट्यूड (क्वालीफाइंग या जेनरल पेपर के नाम से भी जाना जाता है) कि परिक्षा होती है, एंव दुसरे चरण में आपके कोर विषय (जिस विषय से आपने अप्लाई किया है) से परीक्षा होती है। आपको बता दें कि इस बार भी 18 जून को दो पालियों में परिक्षा हूई थी जो कि पहली पाली 9.30 से 12.30 तक, तथा दुसरी पाली 3.00 से 6.00 तक चली थी। जो कि अब रद्द कर दी गई है।
0 Comments