क्या है यह CUET PG? क्यों होता है CUET PG का यह एग्जाम? कैसे होते है इसमें चयनित? यह सारे सवाल आपके भी दिमाग में चल रही है तो आप सही जगह पर है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे और समझने की कोशिश करेंगे, इस नीट के बारे में। नीचे लिखी आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
CUET PG: पीजी में नामंकन के लिए सारे विश्वविद्यालय मिलकर एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मदद से एक एग्जाम लेती है, जिसे सीयूईटी-पीजी कहा जाता है, जिसका पुरा नाम केंद्रिय विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट है। इसे लोग पीजी इंट्रेंस एग्जाम के नाम से भी जाना जाता है। इस एग्जाम को क्वालिफाई करने के बाद अभ्यर्थी अपने मार्क्स के आधार पर भारत के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अपना नामंकन करा सकते है।
CUET PG: क्यों होता है ये एग्जाम.?
एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के द्वारा ली जानी वाली ये एग्जाम सीयूईटी-पीजी इसलिए ली जाती है, ताकि अभ्यर्थी को अलग-अलग सारे विश्वविद्यालय के लिए इग्जाम देने के जरूरत न पड़े ना ही यूनिवर्सिटी को ये मसक्त करनी पड़े।
CUET PG: पास होने के बाद क्या कर सकते है.?
एनटीए के द्वारा ली जाने वाली ये एग्जाम लगभग 50 यूनिवर्सिटी का कम्बाइन एग्जाम होता है। जिसमें क्वाइलीफाई होने के बाद अभ्यर्थी ये 50 यूनिवर्सिटी में कही भी प्राप्त मार्क्स के अनुसार पीजी में अपना नामंकन करवा सकते है।
CUET PG: कैसे होती है परीक्षा.?
एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ली जाने वाली ये परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्न (ऑब्जेक्टीव) पुछे जाते है जो कि ऑनलाइन माध्यम होती है। जिसमें कुल प्रश्नों कि संख्या 100 होती है, प्रत्येक प्रश्न 4 अंको का होता है, यानी कि कुल 400 अंक की यह परीक्षा आयोजित कि जाती है। जो अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यम में होती है। इस परीक्षा के लिए छात्रों को 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |
जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।
ऐसे ही जॉब से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।
0 Comments