CUET UG RESULT 2024: एनटीए एक बार फिर आया घेरे में, सीयूइटी यूजी के जारी आंसर-की में आधे आसंर दिखे गलत

 CUET UG RESULT 2024 ANSWER KEY: एनटीए ने सीयूइटी यूजी का आंसर-की जारी कर दिया है, जिसमें लगभग आधे आंसर गलत मिले। अभ्यर्थी को करना पर रहा समस्या का सामना, प्रत्येक प्रश्न के लिए देने पर रहे 200 रुपया। अधिक जानकारी के लिए नीचे की पुरी आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। 


CUET UG RESULT 2024: एनटीए के द्वारा सीयूईटी यानी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 का आंसर-की जारी कर दिया गया है। जिसके बाद अभ्यर्थियों के बीच हंगामा देखने को मिल रहा है। इग्जाम दे चुके अभ्यर्थी ने आंसर-की में कई सारी त्रुटियां बताई है। अभ्यर्थियों के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 07 जुलाई 2024 को अपना उत्तर पुस्तिका यानी (ANSWER KEY) जारी किया था। इसमें कई विषयों की आंसर-की में आधे से ज्यादा उत्तर गलत है।

एनटीए के द्वारा जारी सीयूईटी-यूजी 2024 आंसर-की में  BIOLOGY, PHYSICS, PSYCHOLOGY, ENGLISH, ECONOMICS, LAW STUDY के विषयों के सवालों में सबसे ज्यादा गलती पायी गई है। 

CUET UG RESULT: अभ्यर्थी को 6000 से 8000 रुपया तक करना पर रहा खर्च.

अभ्यर्थी परेशान है कि एक-एक आंसर-की में 35 से 36 आंसर गलत है, तो वे कितने प्रश्नों के आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करवाएं क्योंकि एक प्रश्न के आपत्ति दर्ज कराने के लिए लगभग 200 रुपया देना पर रहा। पटना के हर्षित ने बताया कि फिजिक्स के आधे से ज्यादा आंसर गलत करने पर आपत्ति दर्ज करवाए, वही पटना के अभिभावक रंजीत कुमार ने मनोविज्ञान विषय के 34 प्रश्नों के लिए 6800 रुपए दिए है।

CUET UG RESULT 2024: एनटीए का दावा, वापस किया जाएगा पैसा

एनटीए ने कहा कि सीयूईटी यूजी 2024 को लेकर कुछ लोगो ने जांच कि मांग कि है, जिन स्टूडेंट ने 30 जून तक आपत्ति भेजी है, कमेटी उनकी जांच में लगी है। जांच में जिन स्टूडेंट या सेंटर की दिक्कत सही निकलेगी। उनको 15 से 19 जुलाई के बीच दोबारा परीक्षा का मौका दिया जाएगा। आंसर-की पर  आपत्ति दर्ज की जा रही है इसपर जल्द विशेषज्ञ के द्वारा जांच कि जाएगी। सही साबित होने पर स्टूडेंट का शुल्क वापस भी किया जाएगा। 

CUET UG RESULT 2024 ANSWER KEY: मास-मीडीया समेत अन्य विषयों में भी त्रुटी

पटना के कई शिक्षकों का कहना हैं, कि मास-मीडीया समेत अन्य कंप्यूटर आधारित परीक्षा के भी 35 से 36 प्रश्न के आंसर गलत है। वहीं उन्होंने बताया कि फिजिक्स और कमेस्टरी में उन चैप्टर से भी प्रश्न पुछे गए जो चैप्टर हटा दिए गए है।

CUET UG RESULT UPDATE: 80% आंसर गलत विद्यार्थी का दावा

मुजफ्फरपुर के प्रवीन ने दावा किया कि 80 फिसदी आंसर गलत है।  उनका कहना है कि उन्होंने अपनी आंसर-की को ओएमआर के साथ जांची तो हैरान रह गए उन्होंने देखा 80 फिसदी उत्तर गलत है। वही सताक्षी ने कहां कि एनटीए कि गलती के लिए स्टूडेंट हजारों रुपए क्यों देगा।

CUET UG RESULT 2024 ANSWER KEY: एनटीए को 35000 से ज्यादा मिली आपत्तियां

एनटीए के द्वारा 07 जुलाई को जारी आंसर-की पर उन्होंने 09 जुलाई तक आपत्ति मांगी थी, जिसपर आंसर गलत होने के कारण लगभग 35000 से ज्यादा आपत्ति दर्ज कर दी गई है। आपको बता दें कि इसबार 13.4 लाख से अधिक छात्रों ने सीयूइटी-यूजी के लिए पंजीकृत कराया था।

Post a Comment

0 Comments