Indian Army NCC Special Entry: भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत वैकेंसी निकाली है। जिसकी अंतिम तिथि 09 अगस्त 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in का करना होगा रुख।
Indian Army NCC Special Entry, Indian Army Vacancy 2024: भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार एनसीसी महीला या पुरुष के लिए कुल 76 रिक्त पदों पर भर्तीयां होनी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी के ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
आपको बता दें कि यह आवेदन केवल उन अभ्यर्थियों के लिए जो NCC अभ्यर्थी हैं, या रह चुके है। इस आवेदन को करने कि अंतिम तिथि 09 अगस्त 2024 है। NCC 57th Special Entry 2024 के नोटिफिकेशन के द्वारा मिली अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।
Indian Army NCC Special Entry: क्या होनी चाहिए योग्यता.?
आपको बता दें कि इस आवेदन को वही अभ्यर्थी कर पाएंगे जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% के साथ स्नातक (Graduation) की डिग्री हो, साथ ही NCC का 'C' सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। साथ ही ध्यान देने योग्य बात ये है कि इस आवेदन को सिर्फ अविवाहित अभ्यर्थी ही कर सकते है।
यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: नीट-यूजी मामले में सीबीआई ने पटना से दो और आरोपियों को दबोचा
Indian Army NCC Special Entry: किसकी कितनी वैकेंसी.?
Indian Army के द्वारा जारी नोटिफिकेशन (NCC 57th Special Entry 2024) के अनुसार कुल 76 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी है, जिसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए सीटो का विभाजन किया गया है। इसमें पुरुष के लिए 70 पद वही महिला के लिए मात्र 6 पद निर्धारित की गई है।
Indian Army NCC Special Entry: क्या होनी चाहिए आयु-सीमा.?
अगर आप भी इस आवेदन को करना का मन बना रहें है, तो ध्यान दें कि आपकी उम्र की सीमा 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक ना हो। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा दी गई आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- CUET UG RESULT 2024: एनटीए एक बार फिर आया घेरे में, सीयूइटी यूजी के जारी आंसर-की में आधे आसंर दिखे गलत
Indian Army NCC Special Entry: क्या है जरुरी दस्तावेज.?
अगर आप आवेदन करने जा रहे तो, नीचे दी गई इन दस्तावेजों की जांच कर लें।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- NCC- C सर्टिफिकेट
- Graduation का मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आपका हस्ताक्षर (हिन्दी/अंग्रेजी)
Indian Army NCC Special Entry: कैसे करें आवेदन.?
- सबसे पहले इंडियन आर्मी के ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट खुलने के बाद NCC 57th Special Entry Recruitment 2024 पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सारी जानकारियां भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अपना आईडी पासवर्ड के माध्यम से अपना आवेदन भरें।
- अंत में दस्तावेज और आवेदन शुल्क देकर अप्लिकेशन सब्मीट कर दें।
- आवेदन पुरी होने के बाद प्रिंट लेना ना भुलें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |
जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।
ऐसे ही जॉब से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।
0 Comments