NEET UG 2024: नीट-यूजी मामले में सीबीआई ने पटना से दो और आरोपियों को दबोचा

 NEET UG NEWS: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में जारी जांच के बीच सीबीआई ने दो और आरोपियों को पटना से गिरफ्तार किया है। जिसमें एक परीक्षार्थी वही दुसरा परीक्षार्थी का अभिभावक बताया जा रहा है। क्या हो जाएगी परीक्षा रद्द, जाने विस्तार से...


NEET UG LATEST NEWS: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में जारी जांच के बीच सीबीआई को एक और सफलता हाथ लगी है। सीबीआई ने पेपर लीक मामले में दो और आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक परीक्षार्थी वहीं दुसरा अन्य परीक्षार्थी का अभिभावक है। गिरफ्तार किया गया एक आरोपी का नाम संजय कुमार जो की नालंदा का रहने वाला है, वही दुसरा आरोपी नाम रंजीत है जो की गया का रहने वाला है।  

अभिभावक आरोपी रंजीत जो की गया का निवासी है, ने बताया की उन्होंने नीट की परीक्षा में अपने बेटे का सेटिंग कराया था। हालाकी रंजीत का बेटा अभी भी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि किरफ्तार आरोपी को 24 घंटो में सीबीआई की वीशेश कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- CUET UG RESULT 2024: एनटीए एक बार फिर आया घेरे में, सीयूइटी यूजी के जारी आंसर-की में आधे आसंर दिखे गलत

NEET UG 2024 NEWS: कंकड़बाग में छिपे होने की मिली थी खबर 

सूत्रों की माने तो गिरफ्तार हुए आरोपी के बारे में सीबीआई को दूसरे आरोपी के द्वारा पुछ-ताछ के दौरान खबर मिली थी। आरोपी ने बताया कि बाकी के आरोपी कंकड़बाग में छुपे है। इसके बाद ही जांच एजेंसी ने कंकड़बाग में इनके ठिकाने पर धावा बोलकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


NEET UG EXAM: इसके समकक्ष खबर, 

फर्जीवाड़े में जोधपुर एम्स का छात्र हुआ सस्पेंड

मुजफ्फरपुर के मालीघाट स्थित डीएवी सेंटर पर राज पाण्डेय नामक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे जोधपुर एम्स के छात्र हुकमा राम को कॉलेज से सस्सेंड कर दिया गया है। पांच मई को नीट के दौरान बायोमेट्रिक जांच में फर्जीवाड़े का पता चला था। एफआईआर के बाद से वह फरार था और पिछले दो महीने से वह कॉलेज नहीं जा रहा था। राज पाण्डेय प्रयागराज  का निवासी है।


देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |

जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।

ऐसे ही जॉब से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।


Post a Comment

0 Comments