दुबारा नहीं होगी NEET की परीक्षा बल्कि दुबारा जारी की जाएगी NEET-UG के रिजल्ट

 NEET UG Revised Result 2024: नीट यूजी के ऊपर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दुबारा से नीट यूजी की परीक्षा नहीं होगी बल्कि कुछ बदलाव के साथ रिजल्ट दुबारा से जारी कि जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे लिखी पुरी आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।


NEET UG Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार, तारिख- 23 जुलाई 2024 को सुनवाई करते हुए कहा कि दुबारा नीट यूजी की परीक्षा नहीं कराई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहां कि नीट पेपर लीक के प्रयाप्त सबूत ना होने के कारण परीक्षा रद्द नहीं कि जा सकती है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी [NTA] को आदेश देते हुए कहा है कि परीक्षा का रिजल्ट दुबारा से सुधार कर के जारी किया जाए । 


सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि एक सवाल में गड़बड़ी के चलते 4 लाख से ज्यादा छात्रों को ज्यादा अंक प्राप्त है, दुबारा से परीक्षा का रिजल्ट (NEET UG Revised Result) जारी करने के वजह से उन छात्रों के मार्क्स में  कमी हो जाएगी, जो कि उनके साथ नाइंसाफी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि रिकॉर्ड में मौजूद आकड़े NEET-UG 2024  के प्रश्नपत्र के व्यवस्थित लीक होने का संकेत नहीं देते है।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि 5 मई को लगभग 571 शहरों के 4750 केंद्रो पर लगभग 23.33 लाख करोड़ छात्र एवं छात्राओं ने नीट 2024 की परीक्षा दी थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल है। जिसमें NTA एवं केंद्रिय शिक्षा मंत्रालय परीक्षा लीक व गड़बड़ी को लेकर निशाने पर है।


NEET UG Physics Answer में होगी सुधार,

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया D.Y. CHANDRACHURH, जस्टिस J.B. PARDIWALA तथा MANOJ MISHRA की बेंच ने NEET पर अंतिम फैसला सुनाते हुए कहा कि नीट की परिक्षा दोबारा से आयोजित ना कि जाएगी। आपको बता दे कि, फिजिक्स को लेकर IIT DELHI ने कुछ सबूत पेश किया था, जिसमें दिखाया गया था कि फिजिक्स के एक प्रश्न में दो ऑप्शन सही थे, पर CJI के  अनुसार दो विकल्प एक साथ सही नहीं हो सकते इसीलिए उन्होंने एक दुसरा विकल्प को सही बताया।


NEET UG Revised Result 2024: बदल जाएगा 4 लाख छात्रों का रिजल्ट

NEET-UG का RESULT जब PHYSICS के उस प्रश्न में सुधार के साथ जारी होगा तो लगभग 4,20,774 छात्रों के रिजल्ट पर असर दखने को मिलेगा । इन छात्रों ने विवादित सवाल में गलत ऑप्शन का चयन किया था। ऐसे में उनके सवाल का जवाब गलत हो जाएगा। इस हिसाब से 4 अंक उस सवाल के और एक अंक निगेटिव मार्किंग के कट जाएंगे।


NEET UG Result में 100 परसेंटाइल वाले के मार्क्स भी होंगे कम,

NEET REVISED RESULT जारी होने के बाद 4,20,774 छात्रों के मार्कशीट में 5 अंको की कमी हो जाएगी। आपको बता दें कि, इस दायरे में 720 में से 720 अंक लाने वाले TOPPERS के MARKS भी कम हो जाने वाले हैं। 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या पहले 67 थी। GRADE MARKS वाले 1563 छात्रों की जब दोबारा परीक्षा हुई तो TOPPERS घटकर 61 हो गए।

अब इन 61 छात्रों में से 44 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने PHYSICS वाले विवादित सवाल का जवाब गलत ऑपशन का चयन किया था। ऐसे में इन छात्रों के भी 5 अंक काट लिए जाएंगे। इन छात्रों का रिजल्ट 720 से घटकर 715 हो जाएगा। ऐसे में 100 परसेंटाइल लाने वालों की संख्या 17 हो जाएगी। NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट जल्द NTA के द्वारा जारी किया जाएगा।


Supreme Court On NEET-UG: पटना नीट पेपर लीक विवाद का विषय नहीं,

पीठ ने 20 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसले में लिखा और कहा कि इसके अलावा अधिक फैसले कि सुनवाई बाद में कि जाएगी। सीजीआई ने कहा है कि यह निष्कर्ष निकालने के लिए को ई सामग्री नहीं है कि नीट 2024 परीक्षा के नतीजे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है या इससे कोई उल्लघंन हुआ है। साथ ही आपको बता दूं कि पीठ ने कहा कि पेपर लीक की घटना हजारीबाग और पटना में हुई थी- यह तथ्य विवाद का विषय नहीं है।


देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |

जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।

ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments