Bihar Daroga Result 2024: पुलिस दारोगा के 1275 रिक्त पदों पर ली गई परीक्षा के परिणाम मंगलवार यानी 09 जुलाई 2024 को जारी कर दी गई है। इस परीक्षा की खास बात है कि तीन ट्रांसजेंडर भी सफल हुए है। अधिक जानकारी के लिए नीचे लिखी आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें।\
Bihar Daroga Result 2024: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा 1275 रिक्त पदों पर ली गई पुलिस दरोगा के परीक्षा का परिणाम मंगलवार यानी 09 जुलाई 2024 को जारी कर दिया है। यह परीक्षा का नोटिफिकेशन 30 सितम्बर 2023 को जारी किया गया था, जिसका विग्यापन संख्या- 02/2023 था। आपको बता दें कि यह परीक्षा तीन चरणों में ली गई थी। जिसका परिणाम मंगलवार को आया है।
आयोग के विशेष कार्य अधिकारी ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु पुलिस मुख्यालय को अनुसंसा कर दी गई है। योगदान संबंधी कार्रवाई डीजीपी के द्वारा की जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा के अभ्यर्थी है, और अपना परिणाम देखना चाहते है तो बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते है।
यह भी पढ़ें- CUET UG RESULT 2024: एनटीए एक बार फिर आया घेरे में, सीयूइटी यूजी के जारी आंसर-की में आधे आसंर दिखे गलत
Bihar Daroga Result 2024 pdf: कितने लोग हुए सफल.?
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा 1275 पदों पर ली गई पुलिस दरोगा के परीक्षा के माध्यम से 822 पुरुष, 450 महिलाएं तथा 03 ट्रांसजेंडरों का चयन किया गया है। बिहार पुलिस में सिपाही के बाद पहली दारोगा के पद पर भी ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी का चयन किया गया है।
यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: नीट-यूजी मामले में सीबीआई ने पटना से दो और आरोपियों को दबोचा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |
जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।
ऐसे ही जॉब से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।
0 Comments