क्या है NEET ? जाने विस्तार से,

 क्या है यह NEET? क्यों होता है NEET का यह एग्जाम? कैसे होते है इसमें चयनित? यह सारे सवाल आपके भी दिमाग में चल रही है तो आप सही जगह पर है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे और समझने की कोशिश करेंगे, इस नीट के बारे में। नीचे लिखी आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।


What is NEET: नीट भारत के एक उच्च स्तरीय परीक्षा में से एक है। आपको आपको बता दूं कि इसका पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलीटि कम एंट्रेंस टेस्ट है। यह एग्जाम मेडिकल में रुची रखने वाले छात्रों के लिए एन.टी.ए. जिसका पूरा नाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कंडक्ट कराई जाती है। नीट का एग्जाम कुल 720 नम्बर का होता है। जिसे बारहवीं पास छात्र-छात्राएं, जिंहोंने अपनी बारहवीं की कक्षा जीव-विज्ञान विषय से पास किए हो वह दे सकते है। 


NEET: क्यों होता है ये एग्जाम.?

आपके जानकारी के लिए बता दूं कि यह एनटीए के द्वारा ली गई नीट कि एग्जाम प्रति वर्ष उन विद्यार्थियों के लिए होता है जो इंटर/बारहवीं के बाद मेडिकल लाइन से यूजी(अंडरग्रेजुएशन) करना चाहते हों। यह ग्जाम एनटीए साल में दो बार कंडक्ट करती है।


NEET: पास होने के बाद क्या-क्या कर सकते है.?

मेडिकल कि तैयारी कर रहे लोग नीट क्वालिफाई करने के बाद अपना ग्रेजुएशन एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और बीवीएससी के साथ एएच के सीटो पर नामंकन लेकर कर सकते है। ये सारी सीटो के लिए प्रति वर्ष हजारो छात्र अपना एडमिशन क्लेम करते है।


NEET: कैसे होती है परीक्षा..?

एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ली जाने वाली ये परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्न (ऑब्जेक्टीव) पुछे जाते है। जिसमें विद्यार्थियों को कलम (ब्लू या ब्लेक बॉल पेन) व कागज के साथ एक ओएमआर सीट दी जाती है।  जानकारी के लिए आपको बता दूं कि कलम और कागज रफ के लिए तथा ओएमआर उत्तर पत्रिका के रुप में दिया जाता है। परीक्षा में प्रश्नो कि संख्या 200 होती है तथा 3 घंटे व 20 मिनट का समय दिया जाता है।


देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |

जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।

ऐसे ही जॉब से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments