UGC NET क्या होता है? जाने विस्तार,

 क्या है यह UGC-NET? क्यों होता है UGC-NET का यह एग्जाम? कैसे होते है इसमें चयनित? यह सारे सवाल आपके भी दिमाग में चल रही है तो आप सही जगह पर है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे और समझने की कोशिश करेंगे, इस नीट के बारे में। नीचे लिखी आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।


What is UGC NET: यूजीसी नेट भारत के एक उच्च स्तरीय परीक्षा में से एक है। आपको आपको बता दूं कि इसका पूरा नाम युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन- नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट है जो एनटीए के द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा प्रोफेसर या लेक्चरार बनने में रुची रखने वाले पीजी पास विद्यार्थियों के लिए होती है। यह परीक्षा में कोई भी किसी भी विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके या कर रहे अभ्यर्थी भाग ले सकते है।


UGC-NET: क्यों होता है ये एग्जाम.?

आपके जानकारी के लिए बता दूं कि यह एनटीए के द्वारा ली गई यूजीसी नेट कि एग्जाम प्रति वर्ष उन विद्यार्थियों के लिए होता है जो पीजी के बाद प्रोफेसर बनने कि चाह रखते हो। यह एग्जाम एनटीए साल में दो बार कंडक्ट करती है।


UGC-NET: पास होने के बाद क्या-क्या कर सकते है.?

एकेडमीक की तैयारी कर रहे लोग नेट क्वालिफाई करने के बाद अपना नामंकन भारत के किसी भी कॉलेज या यूनीवर्सीटी में बतौर पीएचडी स्टू़डेंट करा सकते हैं। आपको बता दूं कि पीएचडी पांच सालो का होता है, जिसके बाद अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते है।


UGC-NET: कैसे होती है परीक्षा..?

एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ली जाने वाली ये परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्न (ऑब्जेक्टीव) पुछे जाते है जो कि ऑनलाइन माध्यम होती है। यह परीक्षा दो पालियों में होती है पहली पाली में 50 प्रश्न होती है जो की 100 नम्बर का होता है, दूसरी पाली में 100 प्रश्न होते है जो कि 200 नम्बर का होता है। यानी यह एग्टाम का कुल मार्क्स 300 नम्बर का होता होता है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि पहली पाली टिचिंग एप्टिट्यूड से प्रश्न होते है वही दूसरी पाली में आपके स्लेक्टेड स्बजेक्ट से नम्बर होते है।


देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |

जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।

ऐसे ही जॉब से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments