PTET क्या होता है? जाने विस्तार से,

क्या है यह PTET? क्यों होता है PTET का यह एग्जाम? कैसे होते है इसमें चयनित? यह सारे सवाल आपके भी दिमाग में चल रही है तो आप सही जगह पर है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे और समझने की कोशिश करेंगे, इस नीट के बारे में। नीचे लिखी आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।


Pre Teacher Eligibility Test: शिक्षक बनने कि चाह रखने वालों के लिए ये जानना अति अवश्यक है कि आखिर ये पीटेट परीक्षा कहते किसको है। दरअसल शिक्षक बनने के लिए हमें एक कोर्स करना होता है, जिसे हम बीए-बीएड या बीएससी-बीएड कहते है। लेकिन अगर किसी इच्छुक को ये कोर्स करनी है तो उसे सबसे पहले एक इंट्रेंस एग्जाम देना होता है, जिसे पीटेट का नाम दिया गया है। पी.टेट का फूल फॉर्म प्री-टीचिंग एजुकेशन टेस्ट होता है।


PTET: क्यों होता है ये एग्जाम.?

आपको बता दूं कि पीटेट जिसका पुरा नाम प्री- टीचिंग एजुकेशन टेस्ट (Pre Teacher Eligibility Test) है। वो हर साल कंडक्ट कि जाती है वैसे बच्चों के लिए जो शिक्षक बनने कि चाह रखते हैं। इसे पास करने के बाद वो किसी भी सराकरी या प्राईवेट संस्थान से अपना बीएड पुरा कर सकते है। यह एग्जाम अभ्यर्थी के योग्यता को जांच करने के लिए लिया जाता है।


PTET: पास होने के बाद क्या-क्या कर सकते है.?

एकेडमीक की तैयारी कर रहे लोग पीटेट क्वालिफाई करने के बाद अपना नामंकन किसी भी कॉलेज में बतौर बीएड स्टू़डेंट करा सकते हैं। आपको बता दूं कि बीएड का कोर्स दो होते है, 4 सालो और 2 सालो का भी होता है, जिसके बाद अभ्यर्थी को किसी सरकारी स्कूलों में शिक्षक के तौर पर नियुक्त हो सकते है।


PTET: कैसे होती है परीक्षा..?

पीटेट कि इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होते है जो कि 600 नम्बर कि पुछी जाती है, यानी प्रत्येक प्रश्न 3 मार्क्स का होगा। जिसके लिए अभ्यर्थी को 3 घंटो का समय दिया जाता है। ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है।


देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |

जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।

ऐसे ही जॉब से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments