Romantic Video: चलती बाइक पर रोमांटिक हुआ ब्यॉयफ्रेंड, पीछे मुड़ गर्लफ्रेंड को किया लिप टू लिप किस, वीडियो देख यूजर्स बोले कुछ इस प्रकार- वीडियो देखभाई ने तो महफिल लूट ली।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रैफिक व्यवस्था को साइड में रखकर, बीच सड़क चलती बाइक पर पीछे बैठी लड़की को लड़के ने किया लिप टू लिप किस।


Key word:

  • चालती बाइक पर रोमांटिक हुआ कपल।
  • गर्लफ्रेंड को किया लिप टू लिप किस।
  • इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो।

Romantic Kiss Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉम है जहां आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है, कभी कुत्ते बिल्ली की लड़ाई का वीडियो तो कभी किसी युवक के स्टंट का वीडियो, और ऐसे वीडियो को लोगो द्वारा खूब पंसद किया जाता हैं। आज एक ऐसा अजीबो-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखे खुले के खुले रह जाएंगी। यह वीडियो है एक कपल का जो चलते बाइक पर बीच सड़क रोमांटिक हो जाता हैं, और पीछे बैठी अपने गर्लफ्रेंड को लिप टू लिप किस करने लगता हैं।

Crazy couple Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक बाइक पर दो लड़के और एक लड़की ट्रैफिक व्यवस्था की धजिया उड़ाते हुए बीच सड़क पर बिना हेलमेट के मजे से घूम रहे होते हैं। जिसमें से एक लड़का बाइक चलाता है और दूसरा बीच में बैठकर चलती बाइक पर रील्स बना रहा होता हैं, और उन दोनों लड़को के पीछे उसी बाइक पर एक लड़की भी बैठी होती है, और यह तीनों बिना हेलमेट के होते हैं। लेकिन मजे की बात तो तब हुई जब बीच में बैठा लड़का चलती बाइक पर पीछे मुड़कर उस लड़की के होटो को चुमने लगता हैं ,और ऐसा करते हुए उसे जरा भी अंदाजा नहीं होता हैं कि अगर चलती बाइक का संतुलन थोड़ा भी बिगड़ जाए तो उसका क्या हश्र होगा जिससे उसकी जान भी जा सकती थी।


Bind blowing Video: इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को Raja i_n_s_t_5464 के id से शेयर किया गया है, और इस पोस्ट के लिखे जाने तक इस वीडियो को पांच लाख से अधिक लोगो ने देखा है जबकि चार हजार से अधिक लोगों ने इसे पसंद भी किया है और कुछ लोगों ने तो इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए लड़के को बधाई तक दे दी है और कुछ का तो कमेंट ऐसे है जिसको इस पोस्ट में लिखना सही नहीं होगा।



Post a Comment

0 Comments