Monalisa New Viral Reel: महाकुंभ वाली मोनालिसा ने ऐसा क्या किया पोस्ट की रातो-रात हो गई वायरल

Monalisa New Viral Reel: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा लाल ड्रेस में फ्लावर लिए Instagram पर पोस्ट की Reel, सलमान के गाने पर किया ऐसा परफॉर्मेंस की रातो रात वायरल हुई Reel.

paripurnchandrs's create poster about Mahakumbh Monalisa

Monalisa Reel On Bollywood Song: सोशल मीडीया पर आए दिन नए ट्रेंड्स और कंटेंट क्रिएटर की इंट्री होती रहती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो अपनी अनोखी स्टाइल, लूक और जबरदस्त परफॉर्मेंस से दिल जीत लेते है। महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 

मोनालिसा ने इंटाग्राम पर एक रील पोस्ट की जिसमें उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के गाने 'चोरी किया रे जिया' पर एक शानदार Reel बनाई, जिसने रातों-रात 4 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए.


Mahakumbh viral girl monalisa viral video: क्या है खास?

वायरल हुई इस रील मोनालिसा लाल ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हाथों में स्टाइलिस अंदाज में फ्लावर लिया हुआ है, वीडियो में दिख रही मोनालिसा की लूक और एक्सप्रेशन को लोग खुब पसंद कर रहे है। Instagram Reels और Youtube Shorts पर यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे खुब पसंद कर रहे है।

Monalisa Viral Video: फैंस ने लुटाया प्यार

मोनालिसा की यह Instagram Reel वायरल होते ही फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधना शुरु कर दिए, एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, "OMG...आपके एक्सप्रेशन्स तो कमाल के हैं ❤️🔥", वहीं दूसरे यूजर वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अब तक की सबसे बेहतरीन Reel."इस वीडियो पर 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और 7 लाख से ज्यदा व्यूज आ चुके हैं, जिससे साफ पता चलता है कि मोनालिसा की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ रही है।

Mahakumbh Monalisa: कौन है ये मोनालिसा ?

जिनको नहीं पता की मोनालिसा कौन है उन्हें मैं बता दूं कि, मोनालिसा हाल ही में महाकुंभ से वायरल हुई थीं, जब उनका एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. उनके कंटेंट की यूनिक स्टाइल और मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया। अब वह लगातार Reels और Shorts बनाकर अपने फॉलोअर्स को एंटरटेन करती रहती हैं।


देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |

जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।

ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments