NH83 NEWS: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन गंभीर, सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी की भी मौत

NH83 NEWS: आए दिनों सड़क हादसे में मौत की खबर मिलती रहती है, वैसी ही एक खबर पटना गया हाईवे 83 की खबर आ रही है, जिसमे दो बाइक सवार की आमने सामने टकर हो गई। महिला पुलिसकर्मी की मौत कैसे हुई सारी घटना नीचे दी गई आर्टिकल में पढ़ें।


NH83 NEWS: डुमरी के पास गया-पटना स्टेट हाइवे 83 पर लुटुआ थाना क्षेत्र के दीघासीन गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्टर में पांच लोग घायल हैं। पुलिस की 112 टीम ने घायलों को उठाकर सीएचसी इमामगंज में भर्ती कराया, जहां तीनों का इलाज चल रहा हैं। इस संबंध में 112 पुलिस अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बाइक की आमने-सामने टक्कर में नीतू कुमारी, 30 वर्ष, अमित कुमार 35 वर्ष और आर्यन कुमार चार साल घायल है। तीनों आमस थाना क्षेत्र के नीमा गांव के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि दो लोगों को मामूली रूप से चोटें आई है। सभी लोग इमामगंज थाना क्षेत्र के छोटका करासन गांव में मौसी के घर शादी में जा रहे थे।


सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौत, ट्रक ने पीछे से कुचला, पटना में थी पदस्थापित

मुजफ्फरपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वह पटना के गांधी मैदान थाने में कार्यरत थी और बीते दिनों छुट्टी लेकर अपने गांव आई थी। आज अपने पिता के साथ शहर आ रही थी इसी दौरान बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया है और मौके पर उसकी मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |

जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।

ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments