Shashi Kapoor: भारत के लोकप्रिय और जाने-माने अभिनेता तथा फिल्म प्रोड्यूसर शशि कपूर का आज जन्मदिन है। 70 व 80 के दशक में लोकप्रिय अभिनेता शशि कपूर दर्शकों के दिल के धड़कन हुआ करते थे, आइए उनके बारे में इस आर्टिकल में कुछ जानने की कोशिश करते हैं।
कम लोग ही ये बात जानते होंगे कि शशि कपूर ने भी जैनिफर के पिता ज्यॉफ्री कैंडल की थिएटर कंपनी शेक्सपियराना संग नाटक किए थे। और उन दिनों वो मलेशिया और सिंगापुर के टूर पर थे। उन्हें वहां दो शोज़ करने थे। लेकिन वो शोज़ कैंसल हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) के समाचार के लिए जुड़े रहे Janhit Darpan से |
जनहित दर्पण के WhatsApp Channel के साथ जुड़ने के लिए क्लिक करें।
ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे जनहित दर्पण से जुड़े रहे।
#ShashiKapoor #JenniferKendal #janhitdarpan #paripurnchandra
0 Comments